Home » Hindi Vrat and Fast Listings » Vaman Dwadashi Fast
 

Vaman Dwadashi Fast

 

भगवान विष्णु ने बामन के रूप में हिंदी विक्रमी सम्वत के भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन अवतार लिया था। 

इसी दिन यह व्रत किया जाता है। राजा बलि और वामन की पौराणिक गाथा ही व्रत का आधार है। इस दिन शालीग्राम की पूजा होती है। स्नान करते हुए नदी में बावन बार डुबकी लगाई जाती है तथा बावन वस्तुओं का दान किया जाता है। पंडित ‘बामन अवतार’ की कथा सुनाते हैं।