Home » Vrat Vidhi » Rama Ekadashi katha(राम एकादशी) Details And Information
 

Rama Ekadashi katha(राम एकादशी)

 
युधिष्ठिर ने पूछा : जनार्दन ! मुझ पर आपका स्नेह है, अत: कृपा करके बताइये कि कार्तिक के कृष्णपक्ष में कौन सी एकादशी होती है ?
 
भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! कार्तिक (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार आश्विन) के कृष्णपक्ष में ‘रमा’ नाम की विख्यात और परम कल्याणमयी एकादशी होती है । यह परम उत्तम है और बड़े-बड़े पापों को हरनेवाली है ।
 
पूर्वकाल में मुचुकुन्द नाम से विख्यात एक राजा हो चुके हैं, जो भगवान श्रीविष्णु के भक्त और सत्यप्रतिज्ञ थे । अपने राज्य पर निष्कण्टक शासन करनेवाले उन राजा के यहाँ नदियों में श्रेष्ठ ‘चन्द्रभागा’ कन्या के रुप में उत्पन्न हुई । राजा ने चन्द्रसेनकुमार शोभन के साथ उसका विवाह कर दिया । एक बार शोभन दशमी के दिन अपने ससुर के घर आये और उसी दिन समूचे नगर में पूर्ववत् ढिंढ़ोरा पिटवाया गया कि: ‘एकादशी के दिन कोई भी भोजन न करे ।’ इसे सुनकर शोभन ने अपनी प्यारी पत्नी चन्द्रभागा से कहा : ‘प्रिये ! अब मुझे इस समय क्या करना चाहिए, इसकी शिक्षा दो ।’
 
चन्द्रभागा बोली : प्रभो ! मेरे पिता के घर पर एकादशी के दिन मनुष्य तो क्या कोई पालतू पशु आदि भी भोजन नहीं कर सकते । प्राणनाथ ! यदि आप भोजन करेंगे तो आपकी बड़ी निन्दा होगी । इस प्रकार मन में विचार करके अपने चित्त को दृढ़ कीजिये ।
 
शोभन ने कहा : प्रिये ! तुम्हारा कहना सत्य है । मैं भी उपवास करुँगा । दैव का जैसा विधान है, वैसा ही होगा ।
 
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : इस प्रकार दृढ़ निश्चय करके शोभन ने व्रत के नियम का पालन किया किन्तु सूर्योदय होते होते उनका प्राणान्त हो गया । राजा मुचुकुन्द ने शोभन का राजोचित दाह संस्कार कराया । चन्द्रभागा भी पति का पारलौकिक कर्म करके पिता के ही घर पर रहने लगी ।
 
नृपश्रेष्ठ ! उधर शोभन इस व्रत के प्रभाव से मन्दराचल के शिखर पर बसे हुए परम रमणीय देवपुर को प्राप्त हुए । वहाँ शोभन द्वितीय कुबेर की भाँति शोभा पाने लगे । एक बार राजा मुचुकुन्द के नगरवासी विख्यात ब्राह्मण सोमशर्मा तीर्थयात्रा के प्रसंग से घूमते हुए मन्दराचल पर्वत पर गये, जहाँ उन्हें शोभन दिखायी दिये । राजा के दामाद को पहचानकर वे उनके समीप गये । शोभन भी उस समय द्विजश्रेष्ठ सोमशर्मा को आया हुआ देखकर शीघ्र ही आसन से उठ खड़े हुए और उन्हें प्रणाम किया । फिर क्रमश : अपने ससुर राजा मुचुकुन्द, प्रिय पत्नी चन्द्रभागा तथा समस्त नगर का कुशलक्षेम पूछा ।
 
सोमशर्मा ने कहा : राजन् ! वहाँ सब कुशल हैं । आश्चर्य है ! ऐसा सुन्दर और विचित्र नगर तो कहीं किसीने भी नहीं देखा होगा । बताओ तो सही, आपको इस नगर की प्राप्ति कैसे हुई?
 
शोभन बोले : द्विजेन्द्र ! कार्तिक के कृष्णपक्ष में जो ‘रमा’ नाम की एकादशी होती है, उसीका व्रत करने से मुझे ऐसे नगर की प्राप्ति हुई है । ब्रह्मन् ! मैंने श्रद्धाहीन होकर इस उत्तम व्रत का अनुष्ठान किया था, इसलिए मैं ऐसा मानता हूँ कि यह नगर स्थायी नहीं है । आप मुचुकुन्द की सुन्दरी कन्या चन्द्रभागा से यह सारा वृत्तान्त कहियेगा ।
 
शोभन की बात सुनकर ब्राह्मण मुचुकुन्दपुर में गये और वहाँ चन्द्रभागा के सामने उन्होंने सारा वृत्तान्त कह सुनाया ।
 
सोमशर्मा बोले : शुभे ! मैंने तुम्हारे पति को प्रत्यक्ष देखा । इन्द्रपुरी के समान उनके दुर्द्धर्ष नगर का भी अवलोकन किया, किन्तु वह नगर अस्थिर है । तुम उसको स्थिर बनाओ ।
 
चन्द्रभागा ने कहा : ब्रह्मर्षे ! मेरे मन में पति के दर्शन की लालसा लगी हुई है । आप मुझे वहाँ ले चलिये । मैं अपने व्रत के पुण्य से उस नगर को स्थिर बनाऊँगी ।
 
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : राजन् ! चन्द्रभागा की बात सुनकर सोमशर्मा उसे साथ ले मन्दराचल पर्वत के निकट वामदेव मुनि के आश्रम पर गये । वहाँ ॠषि के मंत्र की शक्ति तथा एकादशी सेवन के प्रभाव से चन्द्रभागा का शरीर दिव्य हो गया तथा उसने दिव्य गति प्राप्त कर ली । इसके बाद वह पति के समीप गयी । अपनी प्रिय पत्नी को आया हुआ देखकर शोभन को बड़ी प्रसन्नता हुई । उन्होंने उसे बुलाकर अपने वाम भाग में सिंहासन पर बैठाया । तदनन्तर चन्द्रभागा ने अपने प्रियतम से यह प्रिय वचन कहा: ‘नाथ ! मैं हित की बात कहती हूँ, सुनिये । जब मैं आठ वर्ष से अधिक उम्र की हो गयी, तबसे लेकर आज तक मेरे द्वारा किये हुए एकादशी व्रत से जो पुण्य संचित हुआ है, उसके प्रभाव से यह नगर कल्प के अन्त तक स्थिर रहेगा तथा सब प्रकार के मनोवांछित वैभव से समृद्धिशाली रहेगा ।’
 
नृपश्रेष्ठ ! इस प्रकार ‘रमा’ व्रत के प्रभाव से चन्द्रभागा दिव्य भोग, दिव्य रुप और दिव्य आभरणों से विभूषित हो अपने पति के साथ मन्दराचल के शिखर पर विहार करती है । राजन् ! मैंने तुम्हारे समक्ष ‘रमा’ नामक एकादशी का वर्णन किया है । यह चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाली है ।
Ramaa Ekadashi
 
 
Yudhishthir asked :"Hey Janaardan, you really love me, hence please tell me about the Ekadashi of Kartik Krishna Paksh,"
 
Lord Krishna said :"Hey king, Kartik Krishna Paksh Ekadashi is known as Ramaa Ekadashi, it is very great and a destroyer of the
 
horrible sins."
 
"In ancient times there was a king named Muchukanda, who was very famous, loved Lord Vishnu and always spoke the truth."
 
He had a daughter named Chandrabhaagaa .King married her to Chandrasen kumar Shoban.Once Shoban came to his father-in-law's house and that day
 
thee was this announcement that:"Nobody will eat on Ekadashi."Hearing this Shoban asked his wife :"Dear,what should I do now, please guide me."
 
Chandrabhaagaa spoke: Dear, in my father's house not only humans but even the pets do not eat anything on Ekadashi.If you eat on this day, you
 
will be criticized, hence please do make your heart strong and do not eat please."
 
Shoban said :"Dear, you are right, I will keep this fast too."
 
Lord Shri Krishna said : "Hence this way , Shoban kept this fast but before sunrise, he died.He was provided with the kingly cremation by the king.
 
Now Chandrabhaagaa started living with her father ."
 
" There Shoban after that life attained Devapur, and started living at the top of the Mandaraanchal mountains as a second Kuber. Once a famous brahmin from
 
king Muchukand 's kingdom named Somnaath Sharma went on a pilgrimage on the Madraanchal mountains where he saw Shodhan.He recognised him as son-in-law of his king and hence
 
went near to him.King Shobhan too seeing a great Brahmin approaching towards him stood up and greeted him.Hence asked about his father-in-law, wife and the whole city."
 
Somnaath Sharma said :" Hey great king everything is fine there.It is amazing, this is an incredible city, nobody must have seen this kind of city before. Please tell me
 
how did you get/achieve this city?"
 
Shobhan spoke : "Hey Brahmin, I had kept the fast of Ramaa Ekadashi of kartik krishna paksh, thats why I attained this city.Thought I did not have any faith on the fast thats why
 
this city is not stable.Please tell this story to Muchukand king's beautiful daughter , Chandrabhaagaa."
 
Hearing that story , the Brahmin went to the kingdom of Muchukundupur and told the whole story to Chandrabhaagaa.
 
Somsharma said :"I saw your husband there,I saw his heavenly city too.But his city is unstable, you make it stable."
 
Chandrabhaagaa said :"Brahmarishi, I want to see my husband .please take me there. With the effect of my fast I will make that city stable."
 
Lord Krishna said :"Hearing Chandrabhaagaa, Somnaath Sharma took her to near the top of Mandranchal mountain , in an Aashram of Vaamdev Sage.Here with the power of the
 
heavenly mantra of that sage and keeping the fast of Ekadashi, her body became angelic, heavenly.Hence she went to her husband.Shobhan became so happy seeing his dear wife approaching towards him.
 
He made her sit besides him on a throne on his left side.Now Chandrabhaagaa spoke these sweet words :"Hey master , listen, I have kept the fast of Ekadashi right from when I was 8 years old,with whose
 
effect this city will remain stable and prosperous for a long period."
 
"Hence Hey king,with the effect of the fast of Ekadashi, Chandrabhaaga, has attained divine pleassures, divine form,divine ornaments,and she along with her husband roams on the mountains of Mandaraanchal.
 
 
Vishnu Ji Photos
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
More Details