शुभ योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण
शुभ योग में जन्म लेने वाला पुरुष शुभ कर्मों से युक्त, धनवान, ज्ञान-विज्ञान संपन्न, दानी, ब्राह्मण पूजक, सुंदर वचन बोलने वाला, शुभ लक्षणों से संपन्न होता है।जातक का मन हमेशा अच्छे और न्याय के कार्यों मे लगता है उसके द्वारा किसी भी प्रकार के अनैतिक काम मे जाने का योग नही बनता है माता खानदान धनी होता है तथा नाना खानदान के द्वारा जातक को सहायता मिलती रहती पिता का जगत कल्याणकारी होने के कारण समय कम मिल पाता है और पिता की तरफ़ जातक को उपेक्षा ही मिलती है। रोजाना की जिन्दगी उसके सभी प्रकार के साधन होने के बावजूद भी वह लोगो के लिये अपने शरीर को कष्ट देने के लिये अपने समय को प्रयोग मे लेता है रसायन शास्त्र और गणित ज्योतिष आदि मे उसकी अच्छी जानकारी होती है