ससुराल से धन-प्राप्ति के योग
सप्तमेश और द्वतीयेश एक साथ हों और उन पर शुक्र की दृष्टि हो |
चौथे घर का स्वमी सातवें घर में हो, शुक्र चौथे स्थान पर हो, तो ससुराल से धन मिलता है |
सप्तमेश नवमेश शुक्र द्वारा देखे जाते हों |
बलवान धनेश सातवें स्थान पर बैठे शुक्र द्वारा देखा जाता हो |