साध्य योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण
साध्य योग में जन्म लेने वाले पुरुष नम्र, चतुर होते है। हंसमुख, कार्यकुशल, वैरी पर विजय प्राप्त करने वाला, मंत्रविद्या के प्रभाव से इष्ट सिद्धि प्राप्तम करने वाला, दीर्घसूत्री सुखी, प्रसिद्ध तथा सर्वमान्य होता हैा इस योग मे पैदा होने वाला जातक ऊंची शिक्षाओं के प्रति समर्पित रहता है,कई प्रकार की डिग्री डिप्लोमा आदि लेकर बडे पद पर आसीन होता है उसे किसी प्रकार के धन आधि का लोभ नही होता है वह केवल जगत कल्याण वाले काम करने के लिये अपनी योग्यता को प्रस्तुत करता है कभी कभी झूठे लोगो के चक्कर मे अपमान सहना पडता है और इस अपमान के कारण अक्सर जातक के शरीर मे कई प्रकार की बीमारिया भी लग जाती है जातक जहां भी रहता है वहां के माहौल मे उसकी पहिचान मानी जाती है अक्सर इस योग मे पैदा होने वाले जातक अविवाहित ही रहते है अगर शादी किसी प्रकार से हो भी जाती है तो वैधय्व जैसे योग देखने पडते है या पति या पत्नी से आजीवन किसी न किसी बात पर अनबन का कारण ही बना रहता है