Home » Learn Astrology » Signs of Planet Being Unlucky » Rahu Ashubh Hone Ke Sanket
 

राहु अशुभ होने के संकेत

 

मरा हुआ सर्प या छिपकली दिखाई देती है ।

धुएँ में जाने या उससे गुजरने का अवसर मिलता है या व्यक्ति के पास ऐसे अनेक लोग एकत्रित हो जाते हैं, जो कि निरन्तर धूम्रपान करते हैं ।

किसी नदी या पवित्र कुण्ड के समीप जाकर भी व्यक्ति स्नान नहीं करता ।

पाला हुआ जानवर खो जाता है या मर जाता है ।

याददाश्त कमजोर होने लगती है ।

अकारण ही अनेक व्यक्ति आपके विरोध में खड़े होने लगते हैं ।

हाथ के नाखुन विकृत होने लगते हैं ।

मरे हुए पक्षी देखने को मिलते हैं ।

बँधी हुई रस्सी टूट जाती है । मार्ग भटकने की स्थिति भी सामने आती है । व्यक्ति से कोई आवश्यक चीज खो जाती है ।