पुत्र चार तरह के होते हैँ
1. लेनदार पुत्र - पिछले जन्म का लेनदार था पुत्र होकर आ गया, अब उसे पढ़ाओ-लिखाओ, विवाह करो उसका लेन-देन पूरा होगा और वह चल बसेगा।
2. दुश्मन पुत्र - पिछले जन्म का दुश्मन भी पुत्र होकर आ जाता है, ऐसा पुत्र कदम-कदम पर दुख देता है।
3. उदासीन पुत्र - ऐसा पुत्र माँ-बाप को ना सुख देता है ना दुख, बस कहने को पुत्र होता है।
4. सेवक पुत्र - पिछले जन्म मे तुमने किसी की सेवा की, वही तुम्हारा पुत्र बनकर आ गया, ऐसा पुत्र माँ-बाप को बड़ा सुख देता है ।।