लग्नेश जिस घर में हो, उस भाव या राशि का अंक जो भी हो, उस संख्या के काल में कार्य सिद्ध होगा, ऐसा जानना चाहिए |
मंगल से दिन, चन्द्र से घटी, बुध से ऋतू, गुरु व शुक्र से मास तथा शनि से वर्ष की संख्या निश्चित करनी चाहिए |
धातु अर्थ - ऊपर ' धातु ' शब्द का प्रयोग किया है | धातु-सम्बन्धी प्रश्न में - द्रव्य का लेंन-देन, पत्थर का कार्य, हीरे-मोतियों का व्यापार, आभूषण, लाभ, नौकरी एवं राज्य-सम्बन्धी प्रश्न जानना चाहिए |
मूल अर्थ - हिसाब-किताब, भूमि-सम्बन्धी कार्य, कृषि, भोग-विलास, वस्त्र-,व्यापार, लेखन-कार्य, अन्न का व्यापार आदि जानना चाहिए |
जीव अर्थ - पत्नी, पुत्र, परिवार-सम्बन्धी सुख-दुःख, स्वयं का स्वास्थ्य, यात्रा, पशुओं का लेंन-देन आदि समझना चाहिए |