कर्ज उतारने के लिए वास्तु उपाय
- दक्षिण-पश्चिम के कोने में पीतल या ताँबे का घड़ा लगा दें।
- कर्ज उतारने के लिए उत्तर या पूर्व की दीवार पर उत्तर-पूर्व की ओर लगे दर्पण लाभदायक होते हैं। दर्पण के फ्रेम पर या दर्पण के पीछे लाल, सिंदूरी या मैरून कलर नहीं होना चाहिए।
- दर्पण जितना हलका तथा बड़े आकार का होगा, उतना ही लाभदायक होगा, व्यापार तेजी से चल पड़ेगा और कर्ज खत्म हो जाएगा। दक्षिण तथा पश्चिम की दीवार के दर्पण हानिकारक होते हैं।
- इसके अलावा उत्तर-पूर्व भाग में भूमिगत टैंक या टंकी बनवा दें। टंकी की लम्बाई, चौड़ाई व गहराई के अनुसार आय बढ़ेगी। उत्तर-पूर्व का तल कम से कम 2 से 3 फीट तक गहरा करवा दें।
- अगर घर के दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण दिशा में भूमिगत टैंक, कुआँ या नल है तो घर में दरिद्रता का वास होता है। इसलिए ऐसे टैंक, कुएं या नल का उपयोग न करें।
- दो भवनों के बीच घिरा हुआ भवन या भारी भवनों के बीच दबा हुआ भूखण्ड खरीदने से बचें क्योंकि दबा हुआ भूखंड गरीबी एवं कर्ज का सूचक है।