Home » Yog in Astrology » Jyotish Vigyaan Mein Doctor Yog
 

ज्योतिष विज्ञान में डॉक्टर योग

 

 

१- यदि लग्न भाव का अधिपति बुध ग्रह हो और वह चतुर्थ भाव में भौम के साथ स्थित हो तो ऐसा व्यक्ति डॉक्टर बनता है
२- यदि लग्न भाव का अधिपति भौम अपनी राशी पर स्थित हो तो ऐसा व्यक्ति डॉक्टर बनता है
३- यदि लग्न भाव का अधिपति लगन, पंचम एवम नवम भाव में स्थित हो और उसका सम्बन्ध गुरु और बुध से हो जाये तो ऐसा व्यक्ति डॉक्टर बनता है
४- यदि लग्न भाव का अधिपति गुरु हो और नवम भाव का अधिपति उसके साथ स्थित हो तो ऐसा व्यक्ति डॉक्टर बनता है
५- यदि लग्न भाव का अधिपति और पंचम भाव के अधिपति मंगल और गुरु हो तथा दोनों का किसी प्रकार सम्बन्ध हो जाये तो ऐसा व्यक्ति डॉक्टर बनता है