Home » Remedies » Iss Upaya Se Sasuraal Me Khush Rahegi Beti
 

इस उपाय से ससुराल में खुश रहेगी बेटी

 

जब कन्या का विवाह हो चुका हो और वह विदा हो रही हो तब एक लोटे में गंगा जल लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर व एक सिक्का डालकर लड़की के ऊपर से उबारकर उसके आगे फेंक दें। इस छोटे से उपाय से लड़की का वैवाहिक जीवन सफल होगा और वह ससुराल में भी खुश रहेगी।