गण्ड योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण
इस योग में जन्म लेने वाले जातक का सिर बहुत बड़ा होता है। शरीर पतला और गालक के रोग से पीड़ित होता है। कठोर, पराये धन का लालची, बहुत भोगी और दृढ़ प्रतिज्ञा वाला होता है। इस योग में किए गए हर कार्य में अड़चनें ही पैदा होगी और वह कार्य कभी भी सफल नहीं होगा ना ही कोई मामला कभी हल होगा। मामला उलझता ही जाएगा। इस योग किया गया कार्य इस तरह उलझता है कि व्यक्ति सुलझाते सुलझाते थक जाता है लेकिन कभी वह मामला सही नहीं हो पाता। इसलिए कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गण्ड योग का ध्यान अवश्य करना चाहिए।