पति बीमार पड़े तो पत्नी डॉक्टर के पास लेकर गईं।
डॉक्टर ने पत्नी को कहा- उन्हें हेल्थी ब्रेकफस्ट दीजिए। उनके साथ प्यार से पेश आइए और हमेशा अच्छे मूड में रहिए। टेस्टी-टेस्टी भोजन बना कर खिलाइए और वह भी सिर्फ उनकी पसंद का। अपनी समस्याएं, घर परिवार की दिक्कतें उनसे कभी शेयर मत करिए। टीवी सीरियल्स देखना बंद कर दीजिए। नई-नई साड़ी मांगना बंद कर दीजिए। आप यह सब एक साल तक करिए। बस आप देखेंगी कि वह साल भर में पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं।
घर वापस जाते समय गाड़ी में पति ने राबड़ी से पूछा- भागवान ये तो बता क्या कहा डॉक्टर ने...?
पत्नी बोलीं- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है....