दिन मे जन्म लेने वाले जातक का चन्द्रमा अपने नवांश मे हो तथा उसे गुरु देखता हो, तो धन-सुख योग होता है |
रात मे जन्म हो, चंद्रमा को शुक्र देखता हो, तो धन-प्राप्ति होती है |
भाग्य के स्वामी का लाभ के स्वामी के साथ योग हो |
चौथे घर का मालिक भाग्येश के साथ बैठा हो |
भाग्येश और पंचमेश का योग हो |
भाग्येश और द्वितीयेश का योग हो |
दशमेश और लाभेश साथ हों |
दशमेश और चतुर्थेश २, ४, ५, ९ घर मे साथ बैठे हो |
धनेश और पंचमेश का योग हो |
लग्न का स्वामी चौथे घर के साथ बैठे हो |
लाभेश और चतुर्थेश का योग हो |
लाभेश और धनेश का योग हो |
लाभेश और लग्नेश का योग हो |
लग्नेश और धनेश का योग हो |
लग्न का स्वामी पांचवें स्थान के स्वामी के साथ हो |