Home » Keep Smiling » Chinta Rahati Hai
 

चिन्ता रहती हैँ

 

 

नाविक को - तूफान की
कंजूस को - मेहमान की
कायर को - जान की
अमीर को - शान की
वीरोँ को - आन की
कमजोर को - बलवान की
मुसाफिर को - सामान की
पायलट को - उड़ान की
बड़ो को - सम्मान की
खिलाड़ी को - मैदान की
स्टूडेँट को - इम्तिहान की
सन्त को - जहान की
व्यापारी को - नुकासान की