जातक की कोई चाँदी की अंगुठी या अन्य आभूषण खो जाता है या जातक मोती पहने हो, तो खो जाता है।
जातक के पास एकदम सफेद तथा सुन्दर वस्त्र हो वह अचानक फट जाता है या खो जाता है या उस पर कोई गहरा धब्बा लगने से उसकी शोभा चली जाती है।
व्यक्ति के घर में पानी की टंकी लीक होने लगती है या नल आदि जल स्रोत के खराब होने पर वहाँ से पानी व्यर्थ बहने लगता है । पानी का घड़ा अचानक टूट जाता है ।
घर में कहीं न कहीं व्यर्थ जल एकत्रित हो जाता है तथा दुर्गन्ध देने लगता है।
उक्त संकेतों से निम्नलिखित विषयों में अशुभ फल दे सकते हैं ।
माता को शारीरिक कष्ट हो सकता है या अन्य किसी प्रकार से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
नवजात कन्या संतान को किसी प्रकार से पीड़ा हो सकती है ।
मानसिक रुप से जातक बहुत परेशानी का अनुभव करता है ।
किसी महिला से वाद-विवाद हो सकता है ।
जल से जुड़े रोग एवं कफ रोगों से पीड़ा हो सकती है । जैसे – जलोदर, जुकाम, खाँसी, नजला, हेजा आदि ।
प्रेम-प्रसंग में भावनात्मक आघात लगता है ।
समाज में अपयश का सामना करना पड़ता है । मन में बहुत अशान्ति होती है ।
घर का पालतु पशु मर सकता है ।
घर में सफेद रंग वाली खाने-पीने की वस्तुओं की कमी हो जाती है या उनका नुकसान होता है । जैसे– दूध का उफन जाना ।
मानसिक रुप से असामान्य स्थिति हो जाती है