Home » Learn Astrology » Yogs » Brahma Yog in Hindi
 

ब्रह्म योग

 

ब्रह्म योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण

ब्रह्म योग का जातक विद्याभ्‍यास का अत्यन्त प्रेमी, सत्य आचरण में रहने वाला, आदरणीय, शान्त, उदार सुकर्मी, वेदाभ्‍यासी, नित्य ब्रह्म तत्व की खोज में रहने वाला होता है। 
इस योग मे पैदा होने वाला जातक सभी प्रकार की विद्याओ मे प्रवीण हो जाता है शुरु मे पिता के द्वारा पालन पोषण किया जाता है माता का कम साथ मिलता है बडे होने पर उसकी परवरिस उसके पुत्रो के द्वारा की जाती है पत्नी का या पति का साथ कम मिलता है कन्या सन्तान की अधिकता हो जाती है और जातक इन्ही कारणो से या तो बहुत ही भ्रमित रहता है या फ़िर किसी प्रकार से पूज्यनीय होकर जीवन को जीता है। शिक्षा का क्षेत्र लोगो के लिये उपदेश देने का क्षेत्र धर्म गुरु का क्षेत्र आदि क्षेत्रो मे जातक प्रसिद्धि लेता है