Home » Keep Smiling » Bottle Kholna
 

बॉटल खोलना

 

 

एक बार ठलुआ कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला-
एक पेप्सी की बॉटल खोलो भाई...
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक 7-अप की बॉटल खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक स्प्राइट की बॉटल भी खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक लिम्का भी खोल दो।
दुकानदार ने वह भी खोल दी।
फिर कहा एक माउंटेन ड्यू भी खोल दो यार।
दुकानदार को गुस्सा आया और बोला...
तू कौन सी पीएगा मेरे बाप...?
ठलुआ- यार पीनी तो कोई नहीं है,
मुझे तो ये बॉटल खुलने का आवाज बहुत पसंद है
 
ठस्स...ठस्स