Home » Learn Astrology » Yogs » Ayushman Yog
 

आयुष्मान् योग

 

आयुष्मान्  योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण


आयुष्मान् योग में उत्पन्न होने वाला व्यक्ति द्रव्योपार्जन करने वाला, उद्यान बनाने वाला, दीर्घजीवी, युद्ध में विजयी, कवित्व शक्ति वाला होता है। यह योग अल्पायु योग को भंग करता है।

जातक माता पिता के द्वारा सन्तो और महापुरुषो के आशीर्वाद से पैदा होना माना जाता है जातक के जन्म के पहले जातक के माता पिता के द्वारा बहुत ही धार्मिक काम और पूजा पाठ तथा अपने धर्म के अनुसार महान कृत्य किये गये होते है। जातक सम्पूर्ण जीवन को जीने वाला होता है कभी कभी के अलावा उसे कोई कष्ट नही होता है जीवन साथी की तरफ़ से कष्ट मिलने की बात मिलती है कोई भी चाहे जातक का भला नही चाहे फ़िर भी जातक अपनी मौज मे मस्त रहता है। जातक किसी को भूल से भी आशीर्वाद देता है तो वह आशीर्वाद सफ़ल हो जाता है किसी के प्रति दुर्भावना से सोची गयी बात कभी भी पूरी नही होती है