ऐन्द्र योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण
योग का बालक तेजस्वी, कफरोगी, अपने कुल में श्रेष्ठ, सुखी, गुणवान एवं राजा के समान होते हुए भी अल्पायु को प्राप्त हो जाता है। इस योग मे पैदा होने वाला जातक सभी सुख सुविधाओ से युक्त होता है और राजनीति आदि मे जाकर ऐश्वर्य का जीवन जीता है,सवारी रहन सहन आदि की सुविधा जातक को जन्म से ही मिल जाती है जनता की सेवा करने का अवसर भी खूब प्राप्त होता है अक्सर लोगो के लिये अपने कार्यों से गणमान्य व्यक्तियों मे गिना जाता है