एक बार एक बच्चे ने अपने पिता के पास जाकर पूछा- पापा,आप एक घँटे मेँ कितना कमाते हो ?
काम मे व्यस्त पिता ने कहा-इससे तुम्हारा कोई मतलब नही !
बच्चा फिर भी वही खडा रहा ! वह बोला कि मेरा यह जानना जरुरी है !
तब पिता ने बताया कि वह एक घँटे मेँ लगभग 500रु कमा लेते है !
यह सुनकर बच्चे का चेहरा उतर गया ! फिर कुछ सोचकर वह बोला- आप मुझे 300 रु दे सकते है ?
यह सुनकर पिता के गुस्से का ठिकाना नही रहा कि मुझसे पैसे माँगने के लिये यह मेरी तनख्वाह पूछ रहा है !
उन्होने उस बच्चे को डाँटकर भगा दिया !
जब गुस्सा ठँडा हुआ तो उन्होने सोचा कि शायद बच्चे को कोई जरुरी चीज लेनी हो !
यह सोचकर वह वह बच्चे के कमरे मे गये और उसे 300रु दे दिये !
बच्चे ने खुशी से वे पैसे लेते हुए अपने तकिये के नीचे से 200रु और निकाले !
यह देखकर पिता फिर क्रोधित होने ही वाले थे कि बच्चा बोल पडा-
'मैरे पास अब 500रु है, आप कल एक घँटा पहले घर आ जाना , मैँ आपके साथ बेठकर भोजन करना चाहता हूँ !'
यह सुनकर पिता की आँखो मेँ आँसू आ गये !
मित्रोँ, पैसा कमाने की होड मे आप कंही उन लोगो से दूर न हो जाना, जिनके लिये आप यह सारीभागदोड कर रहे है