Home » Hindu Festivals » Indira Ekadashi (इन्दिरा एकादशी) Festival
 

Indira Ekadashi (इन्दिरा एकादशी)

 

Indira Ekadashi (इन्दिरा एकादशी)

आश्चिन कृ्ष्ण पक्ष की एकादशी को इन्दिरा एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी के दिन शालीग्राम की पूजा कर व्रत किया जाता है. इस एकादशी के व्रत करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते है. इस व्रत के फलों के विषय में एक मान्यता प्रसिद्ध है, कि इस व्रत को करने से नरक मे गए, पितरों का उद्वार हो जाता है. इस एकादशी की कथा (Indira Ekadashi Story) को सुनने मात्र से यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होते है.